SIM Card: रिचार्ज न कराने पर भी 90 दिनों तक चलता रहेगा सिम कार्ड, ट्राई ने वैधता को लेकर जारी किए नए नियम

एक से अधिक सिम कार्ड रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब रिचार्ज न कराने पर भी सिम कार्ड 90 दिनों तक चलता रहेगा। सिम कार्ड की वैधता को लेकर भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नए नियम जारी किए हैं। नए नियम ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज करने से बचने और खर्च घटाने में मदद करेंगे। ॉ 20 रुपये में 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता आपके नंबर पर 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं है और उसमें 20 रुपये का प्रीपेड बैलेंस बचा है, तो कंपनी 20 रुपये काटकर 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता देगी। इस तरह, आपका नंबर बिना रिचार्ज के 120 दिनों तक सक्रिय रह सकता है। किसका क्या प्लान जियो: सिम कार्ड बिना रिचार्ज 90 दिनों तक सक्रिय रहेगा। इस दौरान इनकमिंग कॉल की सुविधा अंतिम रिचार्ज प्लान के आधार पर एक माह, एक हफ्ते या कुछ दिन के लिए हो सकती हैं। एयरटेल: सिम कार्ड बिना रिचार्ज 90 दिनों से अधिक समय तक सक्रिय रहेंगे। इसके बाद, नंबर फिर से सक्रिय करने के लिए 15 दिन मिलेंगे। इसके बाद भी रिचार्ज नहीं कराने पर सिम कार्ड बंद हो जाएगा। वोडाफोन-आइडिया: बिना रिचार्ज 90 दिनों तक सिम कार्ड चला सकेंगे। इसके बाद न्यूनतम 49 रुपये का रिचार्ज करना होगा। बीएसएनएल: बीएसएनएल का सिम कार्ड बिना किसी रिचार्ज के 180 दिनों तक सक्रिय रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2025, 05:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SIM Card: रिचार्ज न कराने पर भी 90 दिनों तक चलता रहेगा सिम कार्ड, ट्राई ने वैधता को लेकर जारी किए नए नियम #TechDiary #National #TelecomRegulatoryAuthorityOfIndia #Trai #SimCardValidity #SimCardRecharge #Jio #Airtel #Bsnl #VodafoneIdea #SubahSamachar