Remedies for Heat Rash: स्किन पर गर्मी से निकल रहे हैं दाने तो क्या करें? ये घरेलू उपाय आएंगे आपके काम
Simple Home Remedies for Skin Heat Rash:अगस्त का महीना चल रहा है, लेकिन मौसम का अंदाज किसी को समझ नहीं आ रहा। कभी तो भीषण गर्मी होती है, तो वहीं कभी इतनी तेज बारिश होती है, कि मौसम काफी ठंडा हो जाता है। इस बदलते मौसम की वजह से लोगों की स्किन पर घमौरी और छोटे-छोटे दाने निकलने लगते हैं। ये दिक्कत ऐसी होती है कि अगर इसका ध्यान सही समय पर न रखा जाए तो डॉक्टर के पास जाने तक की नौबत आ सकती है। कई मामलों में तो कपड़े तक पहनना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। इसी के चलते हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिसको आजमाकर आप इस दिक्कत से राहत पा सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 09:25 IST
Remedies for Heat Rash: स्किन पर गर्मी से निकल रहे हैं दाने तो क्या करें? ये घरेलू उपाय आएंगे आपके काम #BeautyTips #National #SubahSamachar