Sinauli: गन्ने के खेत के नीचे दबा गौरवशाली इतिहास, कुरुक्षेत्र जाते समय यहां रुके थे भगवान श्रीकृष्ण

बागपत जिले के गांव सिनौली जाना हो तो रास्ता आम गांव के जैसे ही है। पानी भरी कुछ गलियों से गुजरते गांव के बाहर एक छोटे बोर्ड से पहचान होती है कि इन खेतों के नीचे एक गौरवशाली इतिहास छिपा है। ऐसा इतिहास जिसे जानने के लिए लंदन की टीमें गांव में डेरा डाल चुकी हैं और बड़ी डॉक्यूमेंट्री गांव के नाम पर ही बना दी। मान्यता यह है कि भगवान श्रीकृष्ण कुरुक्षेत्र को जाते समय यहां रुके थे। उस समय इसे व्याघ्रप्रस्थ कहा जाता था जो कालांतर में बागपत कहलाने लगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 18:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sinauli: गन्ने के खेत के नीचे दबा गौरवशाली इतिहास, कुरुक्षेत्र जाते समय यहां रुके थे भगवान श्रीकृष्ण #CityStates #Baghpat #SinalOfBaghpat #UpNews #BaghpatNews #Sinauli #OldHistory #HistoryOfSinauli #ChariotOfSinauli #RemainsFoundInSinauli #SubahSamachar