Jhansi News: सिंचाई विभाग की पदोन्नति परीक्षा में गड़बड़ी, रोका गया परिणाम

झांसी। सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में पदोन्नति का मामला विवादों में घिर गया है। कर्मचारियों ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आला अफसरों से शिकायत कर दी। मुख्य अभियंता (परियोजना) राजपाल सिंह ने परिणाम जारी करने पर रोक लगाते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। सिंचाई निर्माण खंड पंचम, द्वितीय एवं प्रथम के अंतर्गत कुल ग्यारह कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए पिछले दिनों टाइप टेस्ट आयोजित हुआ था। इसमें कमलेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, धर्मपाल सिंह, संजीव कुमार, शिवनंदन, कौशल कुमार, अजय वर्मा, देवेंद्र सिंह बुंदेला, हरीराम पाल, गौतम पाल को शामिल होना था। परीक्षा कराने के लिए अधीक्षण अभियंता शीलचंद्र उपाध्याय की अगुवाई में एक्सईएन अरविंद सचान एवं एसके सिंह की सदस्यता में कमेटी गठित हुई। परीक्षा से तीन कर्मचारी अनुपस्थित रहे। चार कर्मचारी अनुत्तीर्ण घोषित कर दिए गए। परिणाम जारी होने से पहले ही गड़बड़ी के आरोप लगने लगे। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक गलत तरीके से अपने करीबियों को परीक्षा पास कराई गई। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मुख्य अभियंता ने परीक्षा परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी।परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इसको देखते हुए परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी गई। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद परिणाम जारी किया जाएगा। राजपाल सिंहमुख्य अभियंता (परियोजना)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi News: सिंचाई विभाग की पदोन्नति परीक्षा में गड़बड़ी, रोका गया परिणाम #SinchaiVibhagAccusedMistake #SubahSamachar