Shahjahanpur News: भगवान झूलेलाल पर आपत्तिजनक बयान पर सिंधी समाज में उबाल

सोमवार को कलक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे पदाधिकारीसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। भगवान झूलेलाल पर आपत्तिजनक बयान के विरोध में सिंधी समाज के लोग सोमवार को कलक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबंधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को देंगे। शहर के एक होटल में हुई पत्रकार वार्ता में पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रकाश कलानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के अमित बघेल ने उनके आराध्य देव भगवान झूले लाल के प्रति आपत्तिजनक बयान दिया है, जो निंदनीय है। भगवान झूलेलाल केवल सिंधी समाज के नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के प्रतीक है। उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणी असहनीय है। सिंधी समाज हमेशा शांति व सौहार्द का मार्ग अपनाता है, परन्तु अपने आराध्य देव का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। बताया कि सोमवार को सुबह दस बजे खत्री धर्मशाला में पदाधिकारी एकत्र होंगे और चौक, घंटाघर, सदर बाजार होते हुए कलक्ट्रेट में ज्ञापन देंगे। उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मखीजा ने कहा कि अमित बघेल का बयान धार्मिक असहिष्णुता फैलाने की कोशिश है। महामंत्री बाल किशन रोहरा, सदस्य विजय कलानी, हेमंत रोहरा, सचिन कलानी ने अमित बघेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने, सार्वजनिक माफी मंगवाने व भविष्य में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयानों पर कड़ी सजा सुनिश्चित करने की मांग की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 17:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: भगवान झूलेलाल पर आपत्तिजनक बयान पर सिंधी समाज में उबाल #SindhiCommunityInfuriatedOverObjectionableStatementOnLordJhulelal #SubahSamachar