Ujjain News: महाकाल के दर्शन कर बोलीं गायिका सोना महापात्रा- यहां मुझे ऊर्जा मिली, नया साल बहुत अच्छा बीतेगा
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। जहां एक और भारतीय क्रिकेट टीम के कई प्रसिद्ध खिलाड़ी बाबा महाकाल के दरबार में पहुंच रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर यहां कलाकार भी आ रहे हैं। इसी कड़ी में प्रसिद्ध गायिका सोना महापात्रा शनिवार सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुई। नन्दी हाल में बैठकर उन्होंने बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी। वे यहां करीब 2 घंटे रही। इस दौरान वह पूरी तरह शिव भक्ति में लीन दिखाई दी। ये भी पढ़ें-मैच के पहले महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे विराट कोहली और कुलदीप यादव,भस्म आरती में हुए शामिल भस्म आरती में शामिल होने के बाद महाकाल मंदिर समिति ने सोना महापात्रा का सम्मान किया। सम्मान स्वरूप उन्हें बाबा महाकाल का प्रसाद और दुपट्टा भेंट किया गया। मीडिया से चर्चा में सोना महापात्रा ने कहा कि वे यहां महाकाल महोत्सव में शामिल होने आई थीं। उन्होंने पहली बार दो घंटे तक धार्मिक गानों की प्रस्तुति दी है। बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर उन्हें विशेष शांति मिली और एक नई ऊर्जा का अहसास हुआ है। वर्ष 2026 पूरे देश के लिए बहुत अच्छा बीतेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 08:49 IST
Ujjain News: महाकाल के दर्शन कर बोलीं गायिका सोना महापात्रा- यहां मुझे ऊर्जा मिली, नया साल बहुत अच्छा बीतेगा #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #MahakaleshwarTemple #SonaMahapatra #BhasmaAarti #BabaMahakal #MahakalFestival #SubahSamachar
