Kurukshetra News: सुरीली शाम-गुदगुदी के नाम कार्यक्रम में गायकों ने बांधा समा
कुरुक्षेत्र। गुदगुदी जंक्शन समूह द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को तीसरा वार्षिक संगीतमयी कार्यक्रम सुरीली शाम-गुदगुदी के नाम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम स्वर कोकिला लता मंगेशकर और संगीतकार व पार्श्वगायक बप्पी लहरी की स्मृति में आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ गुरु, गणेश और सरस्वती वंदना से विधिवत शुरू हुआ। संरक्षक जितेंद्र बंसल के मार्गदर्शन में गाता रहे मेरा दिल ग्रुप प्रभारी सुनील भटनागर और कार्यक्रम अधिकारी पंकज शर्मा ने शब्दों को बहुत ही खूबसूरती से पिरोकर किया। स्वागत द्वार पर नन्ही बालिका रिद्धि बंसल, कणव बंसल, रुद्रांश तायल और कृष्णा जुनेजा ने आगंतुकों का तिलक लगाकर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण अंबाला से जूनियर बप्पी लहरी इंद्र परुथी याका रहे, जिन्होंने बप्पी दा के गीत याद आ रहा है तेरा प्यार, आव्वा आव्वा सारे यहां आहा नच्चे नच्चे आदि प्रस्तुत करके 80 के दशक की यादें ताजा करवाई। आशीष सभ्रवाल ने कहा कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में फुरसत के पल निकालना बहुत ही मुश्किल हो गया है, जिसकी वजह से लोग मानसिक अवसाद का शिकार हो रहे हैं। ऐसे माहौल से गीत-संगीत से मन को शांति मिलती है। संगीत सिर्फ एक शौक ही नहीं बल्कि एक प्रकार की दवाई भी है जो हमें मानसिक रूप से स्वस्थ रखती है। कार्यक्रम में 20 गायकों ने अपनी मधुर आवाज से समा बांधा।सचिव सुनील अंगीरस ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष चंद्रमौलि गौड़ की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राधिका सभ्रवाल, प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला, जिला जूडो संघ कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष संजीव छाबड़ा, व्यवसायी गगनदीप ढींगरा, उपाध्यक्ष अनुज गौड़, अंबाला मंडल पदाधिकारी डॉ. संजय गौतम व राकेश कंसल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 02:55 IST
Kurukshetra News: सुरीली शाम-गुदगुदी के नाम कार्यक्रम में गायकों ने बांधा समा #SingersParticipatedInTheMelodiousEvening-ticklingProgram #SubahSamachar