एसआईआर: गुजरात में एक और BLO की हार्ट अटैक से मौत; विपक्ष ने काम के दवाब का लगाया आरोप
देश के 12 राज्यों में चल रही एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के मौत की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। गुजरात के मेहसाणा जिले में मतदाता सूची के चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) का काम कर रहे एक स्कूल टीचर (बीएलएओ) की शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। विपक्षी दल कांग्रेस और टीचर्स यूनियन ने बीएलओ की मौत को बहुत अधिक काम के दबाव और सुविधाओं की कमी को जिम्मेदार बताया है। वहीं पुलिस ने आरोपों से इनकार किया। सतलासना पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर उदयसिंह जाला ने कहा, सुदासाना गांव के रहने वाले दिनेश रावल (50) की गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को उनके घर पर हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह गांव के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में शिक्षक थे और हाल ही में एसआईआर करने के लिए उन्हें बीएलओ बनाया गया था। घर पर उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वडनगर के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। हालांकि उनके परिवार ने शिक्षक की मौत के लिए अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने आरोप लगाया कि बीएलओ पर समय पर काम पूरा करने का बहुत ज्यादा दबाव होता है। गुजरात स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट दिग्विजय सिंह जडेजा ने कहा कि उन्हें दूसरे शिक्षकों से पता चला कि रावल बीएलओ से जुड़े काम की वजह से तनाव में थे। जडेजा ने कहा, मैं सरकार से कोई दूसरा रास्ता निकालने की अपील करता हूं क्योंकि जो शिक्षक बीएलओ के तौर पर तैनात हैं, उन पर बहुत ज़्यादा दबाव होता है। उन्हें पूरे साल शिक्षक और बीएलओ दोनों के तौर पर काम करना पड़ता है। कुछ लोग काम पूरा करने के लिए रात भर काम कर रहे हैं। 20 नवंबर को गुजरात के खेड़ा जिले में बीएलओ के तौर पर काम कर रहे एक स्कूल टीचर रमेशभाई परमार की हार्टअटैक से मौत हो गई, उनके परिवार ने उनकी मौत का कारण एसआईआर के काम के दवाब को बताया था। अगले दिन गुजरात के सोमनाथ जिले में बीएलओ के तौर पर काम करने वाले एक स्कूल अध्यापक अरविंद वढेर ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी। उनके परिवार ने दावा किया कि उन्होंने एसआईआर के काम से "मानसिक तनाव और थकान" का जिक्र करते हुए एक नोट छोड़ा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 13:05 IST
एसआईआर: गुजरात में एक और BLO की हार्ट अटैक से मौत; विपक्ष ने काम के दवाब का लगाया आरोप #IndiaNews #National #Sir #Blo #HeartAttack #Gujarat #Mehsana #SubahSamachar
