Maharajganj News: साहब! जायदाद हड़पना चाहती हैं बुआ

जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में 21 मामलों का हुआ निस्तारण संवाद न्यूज एजेंसीफरेंदा। साहब! पिता की मौत के बाद बुआ जायदाद हड़पना चाहती हैं। घर पर जबरदस्ती कब्जा कर ली हैं। विरोध करने पर जानमाल की धमकी दे रही हैं। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बरजी टोला पट्टीवार निवासी गुड़िया, जिलाधिकारी से यह शिकायत करते हुए फफक पड़ीं। गुड़िया ने बताया कि पिता कल्पनाथ की मौत 13 सितंबर 22 को सड़क दुर्घटना में हो गई थी। शिकायत पुलिस अधीक्षक से करने के बाद लोग जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। हलका लेखपाल द्वारा वरासत भी नहीं किया जा रहा है और न ही कृषक दुर्घटना पत्रावली पर रिपोर्ट लगाई जा रही है। गुड़िया की शिकायत पर डीएम सत्येंद्र कुमार ने तत्काल मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 96 मामले आए, जिसमें 21 मामलों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। 12 मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। आनंदनगर कस्बे के वार्ड नंबर 10 निवासी विशाल बांगला ने कस्बे में अवैध व अनियमित टैक्सी स्टैंड व जंगल के किनारे कूड़ा डंपिग यार्ड के साथ कस्बे के बैंक, बीमा संस्थान व डाकघर के पास निजी पार्किंग व्यवस्था न होने की शिकायत की। सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संदर्भ में सभी बीडीओ व अतिरिक्त नोडल अधिकारियों को खुली बैठक के माध्यम से लाभार्थियों को 31 जनवरी तक चयनित करते हुए सूची पंचायत भवन पर चस्पा करने के निर्देश दिए। परफार्मेंस ग्रांट से संबधित जिलास्तरीय अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट 23 जनवरी तक प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, एसडीएम मदन मोहन वर्मा, सीओ कोमल प्रसाद मिश्र, तहसीलदार रामानुज त्रिपाठी, डीडीओ राकेश पांडेय, बीएसए आशीष सिंह, सीडीपीओ बृजेद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।गैरहाजिर मिले पांच चिकित्सक, वेतन रोकने के निर्देश फरेंदा। जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी का औचक निरीक्षण किया। पांच चिकित्सक अनुपस्थित मिले। डॉ रोचस्पति पांडेय उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर गायब मिलीं। डॉ रोचस्पति पांडेय का एक दिन का वेतन व डॉ एपी पांडेय, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ आरबी राम, डॉ प्रज्ञा सिंह व बीपीएम शकुंतला कश्यप का एक माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकारण मांगा है। नौतनवां: 165 मामले आए, 35 मामले निस्तारितमहराजगंज। नौतनवां तहसील सभागार उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का अयोजन किया गया। समाधान दिवस में कुल 56 मामले आए जिसमें से 12 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया। निचलौल तहसील सभागार में एसडीएम रामसजीवन मौर्य ने शिकायत सुनी। जहां पर कुल 10 में दो मामले निस्तारित किया गया। फरेंदा में कुल 96 मामलों में 21 मामले निस्तारित हुए। सदर में 22 में पांच मामले की निस्तारण हुआ। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 01:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharajganj News: साहब! जायदाद हड़पना चाहती हैं बुआ ##mahrajganjNews ##mahrajganjDm #SubahSamachar