SIR in UP: किसी के फोटो नहीं, किसी के यहां शादी....एसआईआर प्रक्रिया में लगे बीएलओ इसलिए हो रहे परेशान
मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) में बीएलओ घर-घर जाकर भी मतदाताओं की विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। किसी के फोटो नहीं लगे हैं, किसी घर में शादी तो कोई बाहर गया है। महिलाओं में मायका पक्ष की बड़ी समस्या है। साथ ही एसआईआर के कार्य में नेटवर्क की समस्या भी आ रही है। टूंडला के बूथ संख्या 44 पर बैठे बीएलओ मुकेश कुमार ने बताया कि एसआईआर कार्य में सबसे बड़ी बाधा नेटवर्क की समस्या है। उन्होंने बताया कि सिस्टम बार-बार हैंग हो रहा है। उन्होंने बताया कि इटावा, एटा, अयोध्या जिले के वोटरों की ऑन लाइन 2003 की सूची को खोजने में समस्याएं उत्पन्न हो रही है। इसके साथ ही 1987 के बाद वाली महिलाएं व नवविवाहित महिलाओं को अपने माता-पिता की 2003 की सूची में नाम तथा नंबर बताने की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। कुछ मतदाता अपने फॉर्मों को लेने बाद रख कर भूल गए हैं। बूथ संख्या 245 पर तैनात सुपरवाइजर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घर-घर एसआईआर फॉर्म बांटने के बाद मतदाता फॉर्मों को देने में आनाकानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के तय समय से पहले पूर्ण रूप से कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बूथ संख्या 245 पर तैनात मीरा वर्मा ने बताया कि एसआईआर में सबसे बड़ी समस्या एक परिवार के दो भाग एक किलोमीटर की दूरी पर बने हैं, उनके एसआईआर कराने के दौरान नेटवर्क समस्या आ जाती है। बूथ संख्या 244 पर तैनात ममता कुमारी ने बताया कि नवविवाहित महिलाएं अपने मायके पक्ष की जानकारी नहीं दे पा रही हैं। एक परिवार के अगर पांच सदय हैं तो दो या तीन के ही फॉर्म कम्पलीट हुए हैं। किसी के फोटो नहीं है तो कोई बाहर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 12:45 IST
SIR in UP: किसी के फोटो नहीं, किसी के यहां शादी....एसआईआर प्रक्रिया में लगे बीएलओ इसलिए हो रहे परेशान #CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #SirIssues #BloProblems #VoterListRevision #NetworkError #MissingPhotos #NewlyMarriedWomen #SubahSamachar
