Sant Kabir Nagar News: साहब! 15 दिन बाद भी जांच करने नहीं आया कोई अधिकारी

डीएम प्रेम रंजन सिंह शुक्रवार को कार्यालय में फरियादियों की समस्या सुन रहे थे। शिकायत लेकर आए सांथा विकास खंड के हंसवापार के युवक ने आरोप लगाया कि 15 दिन पहले की गई शिकायत के बावजूद जांच करने कोई अधिकारी गांव नहीं आया। डीएम ने फोन कर डीपीआरओ को बुलाया और समिति गठित कर जांच कराने के निर्देश दिए। हंसवापार निवासी रत्नेश कुमार श्रीवास्तव ने डीएम को 16 दिसंबर को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 व 2022-23 में गांव में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता की गई है। डीएम ने डीपीआरओ को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। आरोप है कि अब तक न कोई जांच करने पहुंचा न ही जांच प्रक्रिया आगे बढ़ पाई है। उसने डीएम को बताया कि शिकायत कराने के बाद भी गांव में कार्य कराए जा रहे हैं। डीएम कहा कि जांच रिपोर्ट के बाद जैसी स्थिति होगी, वैसी कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sant Kabir Nagar News: साहब! 15 दिन बाद भी जांच करने नहीं आया कोई अधिकारी #CityStates #SantKabirNagar #SantKabirNagarDm #संतकबीरनगरसमाचार #संतकबीरनगरताजासमाचार #LatestNewsUpdate #LatestNews #SantKabirNagarNews #SubahSamachar