Maharajganj News: साहब ! अनुसूचित आबादी की जमीन और रास्ते पर है कब्जा
परतावल/नौतनवा/पनियरा। जिले भर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 24 मामले आए, जिसमें से पांच का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। परतावल में आयोजित समाधान दिवस में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नटवा जंगल, टोला बहेलिया में के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे और अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया। ग्रामीण परशुराम, रीता, हरि भजन, शिवमूरत, कृष्ण कुमार, जितेंद्र, दुर्विजय, राजेन्द्र, शंकर, नंदलाल आदि ने कहा कि अनुसूचित आबादी की जमीन और रास्ते पर एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर लिया है। इससे अनुसूचित बस्ती के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अवैध कब्जे के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने आग्रह किया कि रास्ते और आबादी की जमीन से अवैध कब्जा हटाया जाए। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में दो मामले आए थे। इनमें से एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि दूसरे मामले के निस्तारण के लिए टीम गठित की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:34 IST
Maharajganj News: साहब ! अनुसूचित आबादी की जमीन और रास्ते पर है कब्जा #Sir!TheLandAndRoadsOfTheScheduledCastePopulationAreUnderOccupation. #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar