Sirmour News: जुड्डा का जोहड़ में 102 कैडेट्स ने सीखे शूटिंग के गुर

नाहन (सिरमौर)। फर्स्ट एचपी इंडीपेंडेंट कंपनी एनसीसी नाहन की ओर से जुड्डा का जोहड़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को कैड्ेटस को शूटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने 25 मीटर शूटिंग रेंज में एनसीसी कैडेट्स को निशाना लगाने के गुर सिखाए। शिविर के दौरान 102 कैडेट्स ने निशाना लगाना सीखा। नाहन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव शर्मा के दिशा-निर्देशों के अनुसार सूबेदार उधम सिंह ने तीसरे दिन की कार्रवाई संचालित करवाई। इस मौके पर सूबेदार नरेश कुमार, हवलदार सुखबादल सिंह व ओम दत्त, एएनओ शशिकांत, एसएस राणा और वंदना ने कैडेट्स का मार्गदर्शन किया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान मंगलवार को भी कैडेट्स को शूटिंग सिखाई जाएगी। सिरमौर के जुड्डा का जोहड़ में चल रहे एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शूटिंग का प्रशिक्षण ल- फोटो : NAHAN

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirmour News: जुड्डा का जोहड़ में 102 कैडेट्स ने सीखे शूटिंग के गुर #SirmaurNews102NccCadetesLearntShootingTipsInJuddaKaJohad #SubahSamachar