Sirmour News: हटाल अंचल ने जीता कबड्डी का खिताब, 600 मीटर दौड़ में रमेश और रिधिमा अव्वल
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में संपन्न हुए दक्षिण हिमाचल के संभाग स्तरीय खेलकूद समारोह में उत्तराखंड के हटाल अंचल ने शिलाई अंचल की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर कबड्डी का खिताब अपने नाम किया। अभ्युदय यूथ क्लब की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय खेल समारोह में मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। लड़कों व लड़कियों के शिशु वर्ग में 50 मीटर दौड़ में सोलन के आदित्य चौहान, शिलाई के अनंत, रामपुर के वैष्णव व शिलाई की सर्शया, आनी की नवीका, रेणुका की वंशिका, 100 मीटर दौड़ में शिलाई के हिमांशु, सोलन के आदित्या, कुमारसैन के सक्षम व शिलाई की समंशा, सोलन की अंशिका, राजगढ़ की सिमरन ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 200 मीटर दौड़ में सोलन के हर्षित, कुमारसैन के यतार्थ, शिलाई के अनंत क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। जबकि लड़कियों के इसी वर्ग में शिलाई की आकांक्षा तोमर व सोलन की अंशिका क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहीं।इसी तरह बाल वर्ग लड़कों की 200 मीटर दौड़ में शिलाई के नवीन, राजगढ़ के हर्षराज, रेणुका के मयंक शर्मा व लड़कियों के वर्ग में शिलाई की दिशा, रेणुका की रीतिका, सोलन की प्रियंका, 400 मीटर में राजगढ़ के नीतिन, शिलाई के प्रशांत, कुमारसैन के ईशांत, 600 मीटर दौड़ में किन्नौर के रमेश, शिलाई के ओम, आनी के समीर और लड़कियों की इसी दौड़ में सोलन की रिधिमा, आनी की मिताली, राजगढ़ की स्मृति क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान झटकने में कामयाब रहीं। शिशु वर्ग के तहत आयोजित लंबी कूद स्पर्धा में आनी की मोनिका व रेणुका की रीतिका, ऊंची कूद में शिलाई की अक्षरा तोमर व आनी की मानवी क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहीं। बाल वर्ग में लंबी कूद में सोलन की रिधिमा ने पहला, शिलाई की तमन्ना ने दूसरा व चौपाल की वंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि इसी वर्ग की ऊंची कूद स्पर्धा में सोलन की रिधिमा व रेणुकाजी की प्रिया क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहीं। बाल वर्ग लड़कों की लंबी कूद स्पर्धा में रेणुका के हर्षित व किन्नौर के रमेश, ऊंची कूद स्पर्धा में रेणुका के नितिन व शिलाई के तरूण क्रमश: पहला व दूसरा स्थान झटकने में कामयाब रहे। कुश्ती के मुकाबलों के तहत 25 किलोग्राम भार में शिलाई के अभिनव व रेणुका के राहुल, 28 किलोग्राम में सोलन के नितिन व शिलाई के अनंत, 32 किलोग्राम में रेणुका के विशाल व आनी के हिराज ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया। 35 किलोग्राम में शिलाई के अंशुल तोमर, 38 किलोग्राम में शिलाई के अक्षय, 42 किलोग्राम में रेणुका के युवराज व 45 किलोग्राम में शिलाई के अक्षित अव्वल रहे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे सांसद सुरेश कश्यप व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में बच्चों की हौसला अफजाई कर निकल गए। लिहाजा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अभ्युदय यूथ क्लब प्रभारी दीप राम ने बताया ने बताया कि दो दिवसीय खेल समारोह में प्रदेश के 6 जिलों के 10 अंचलों के अलावा उत्तराखंड के हटाल अंचल के साथ कुल 11 अंचलों के लगभग 370 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलकूद समारोह में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। फाइल-13 नाहन के चौगान मैदान में खेली गईं संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की कबड्डी स्पर्धा में वि- फोटो : NAHAN
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:40 IST
Sirmour News: हटाल अंचल ने जीता कबड्डी का खिताब, 600 मीटर दौड़ में रमेश और रिधिमा अव्वल #SirmaurNewsHatalAnchalWinKabaddhiPratiyogita #SubahSamachar