Sirmour News: जिलावासियों ने पूजा-अर्चना के साथ किया नववर्ष का आगाज
नाहन/ददाहू (सिरमौर)। नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में शीश नवाया और पूरा वर्ष उनके लिए मंगलमय रहने की दुआ मांगी। रविवार सुबह से ही सिरमौर जिले के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। लोगों ने देवी-देवताओं के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।जिला मुख्यालय नाहन के रानीताल, कालीस्थान, जगन्नाथ, राधा-कृष्ण मंदिर के अलावा बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर, माता भंगायणी मंदिर हरिपुरधार के साथ-साथ पांवटा, शिलाई, राजगढ़, सराहां स्थित अपने अपने ईष्ट देवता के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने शीश नवाकर मंगलमय जीवन की कामना की। रेणुकाजी तीर्थ में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। स्थानीय लोगों के साथ- साथ बाहर से आए सैकड़ों पर्यटकों ने भी भगवान परशुराम और रेणुका माता मंदिर में पूजा-अर्चना करके नए साल का आगाज किया।रविवार होने के कारण रेणुकाजी में पर्यटकों की भारी भीड़ दिखाई दी। निर्वाण आश्रम में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए कढ़ी चावल व गाजर के हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती, निर्वाण आश्रम के संचालक महात्मा रेनेंद्र मुनि व संयास आश्रम के महंत महात्मा दीनदयाल पुरी ने श्रद्धालुओं की मंगल कामना के लिए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।साल के पहले दिन मौसम ने भी करवट ली। रविवार को धूप न खिलने से पर्यटकों का उत्साह कुछ ठंडा दिखाई दिया। श्रद्धालुओं ने पवित्र रेणुका झील में स्नान करने के साथ ही झील की परिक्रमा करके सुख, समृद्धि की कामना की। सिरमौर के माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में दर्शन के लिए कतारों में खड़े श्रद्धालु। संवाद- फोटो : NAHAN सिरमौर के श्रीरेणुकाजी मंदिर में माता के दर्शनार्थ कतारों में खड़े श्रद्धालु। संवाद- फोटो : NAHAN सिरमौर के कालीस्तान मंदिर नाहन में नववर्ष पर शीश नवाते श्रद्धालु। संवाद- फोटो : NAHAN
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:54 IST
Sirmour News: जिलावासियों ने पूजा-अर्चना के साथ किया नववर्ष का आगाज #SirmaurNewsPeopleOfSirmaurBeginNewYearWithWorshipOfTheirGodOn1January2023 #SubahSamachar