Sirmour News: मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी लगाने के फैसले का जताया विरोध
नाहन (सिरमौर)। प्रदेश सरकार के पंचायतीराज विभाग ने प्रदेश में हो रहे मनरेगा कार्यों के लिए अब ऑनलाइन हाजिरी साइट पर जाकर लगाने के निर्देश पंचायत प्रतिनिधियों को दिए हैं। इसका पंचायत प्रतिनिधियों ने विरोध किया है। इस विरोध के चलते नाहन ब्लॉक पंचायत संघ ने मुख्यमंत्री को इन आदेशों के खिलाफ उपायुक्त के माध्यम से मांग पत्र भेजा।प्रतिनिधिमंडल में शामिल नाहन ब्लॉक पंचायत के प्रधान एवं आमवाला सैनवाला पंचायत के प्रधान संदीपक तोमर, उपप्रधान रणवीर सिंह, सतीवाला पंचायत प्रधान कमल शर्मा, क्यारी पंचायत के उपप्रधान रणवीर ठाकुर, सलानी कटोला पंचायत की प्रधान अनीता, देवका पुडला पंचायत के प्रधान नरेश चंद, सेन की सैर पंचायत की प्रधान रेखा भाटिया, सतीवाला पंचायत के उपप्रधान यशवंत सिंह, आमवाला सैनवाला पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार, देवनी पंचायत की प्रधान चिंता देवी, उपप्रधान शबनम आदि दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि एनएमएमएस के तहत सभी मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी के फैसले को तुरंत रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियां अलग हैं। यहां मोबाइल सिग्नल की हमेशा दिक्कत रहती है। ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी साइट से भेजना मुमकिन नहीं है। कई प्रतिनिधि ऐसे हैं जिनके पास मोबाइल फोन तक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह फैसला धरातल पर विचार-विमर्श करके नहीं लिया गया है। ऐसे में इस कार्य में परेशानी के सिवाय कुछ नहीं। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस बारे में सहानुभूति पूर्वक विचार करके इस फैसले को रद्द किया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 23:45 IST
Sirmour News: मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी लगाने के फैसले का जताया विरोध #SirmaurNewsPradhanAndUppradhanOpposeTheDeceisionOfOnlineAttendenceInManraga #SubahSamachar