Sirmour News: भूतपूर्व सैनिक के मकान में लगी आग से डेढ़ लाख का नुक्सान

पांवटा साहिब (सिरमौर)। शहर के देवीनगर वार्ड-10 की राधा कॉलोनी में आग लगने से रिहायशी भवन और सामान को भारी क्षति पहुंची है। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों की सहायता से टीम ने आग पर काबू पाया। भूतपूर्व सैनिक संजू ठाकुर पुत्र जय सिंह ठाकुर ने बताया कि रिहायशी मकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग भड़क गई। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। आसपास के लोगों ने अग्निशमन केंद्र को सूचना दी। आग से घर, फर्नीचर, टीवी, फ्रीज, एलईडी, एयर कंडीशनर, बच्चों की किताबें, दीवारों, खिड़कियों को भारी क्षति पहुंची है। आग लगने से करीब डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। फायर अफसर पांवटा अग्निशमन केंद्र राजकुमार ने घटना की पुष्टि की है। कहा कि सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंच गई थी, जिससे आग पर काबू पाया जा सका। वहीं तहसीलदार पांवटा साहिब वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि राजस्व विभाग कार्यालय कानूनगो-पटवारी की टीम को मौके पर भेजा गया है। आग लगने से पीड़ित परिवार को हुई क्षति रिपोर्ट मंगवाई गई है। पीड़ित परिवार को 10,000 रुपये फौरी सहायता प्रदान की जाएगी। फाइल 21 के साथ सिरमौर के देवीनगर की राधा कॉलोनी पूर्व सैनिक के घर में लगी आग से राख हुआ सामान। संवाद- फोटो : NAHAN

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirmour News: भूतपूर्व सैनिक के मकान में लगी आग से डेढ़ लाख का नुक्सान #SirmaurNewsRetiredArmyPersonHouseBurntInDevinagarPontaSahib #SubahSamachar