Sirohi News: मंदिर और बंद मकान में हुई चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग डिटेन
सिरोही सदर पुलिस और कालंद्री पुलिस टीम द्वारा पाडीव गांव के चौदरा माता मंदिर एवं सवराटा में बंद मकान में हुई चोरियों की वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मंदिर चोरी मामले में एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि जिले में चोरी, नकबजनी के प्रकरणों का खुलासा कर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सिरोही सदर पुलिस थानाधिकारी घनश्याम सिंह की अगुवाई में टीम द्वारा गत 29 और 30 जनवरी 2025 की मध्यरात्रि में चौदरा माता मंदिर पाडीव के परिसर में बने रूम का ताला तोड़कर मंदिर के बर्तन, गेहूं के भरे कट्टे चोरी करने की वारदात का खुलासा किया गया। इस मामले में मांडानी, पुलिस थाना कैलाश नगर, जिला सिरोही निवासी दिनेश कुमार पुत्र अमराराम जोगी तथा गोल नीबडी, कैलाश नगर, पुलिस थाना कैलाश नगर, जिला सिरोही निवासी दीपक कुमार पुत्र पताराम जोगी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि इस मामले में एक नाबालिग बालक को भी संरक्षण में लिया गया है। इस कार्रवाई में सिरोही सदर पुलिस थाना के सहायक उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल श्यामा, नरपत सिंह, डूंगर सिंह, मूलाराम, जोताराम, जोदाराम और भट्टाराम सम्मिलित रहे। रूम का ताला तोड़कर दिया था वारदात को अंजाम पुलिस के अनुसार, इस मामले में 30 जनवरी 2025 को परिवादी पाडीव निवासी गटाराम पुत्र वीनाजी भील ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 29 एवं 30 जनवरी 2025 की मध्य रात्रि में कोई अज्ञात चोर चौदरा माता मंदिर पाडीव के परिसर में बने रूम का ताला तोड़कर रूम में से गेहूं करीब 150 किलो, थालियां, लोटे, खरपा, तगारीयां, तपेली बडी, बडे टोप, पीतल की घंटियां, पराथ एलुमिनियम, पराथ स्टील, जग, झारा, गिलास और अन्य सामान चोरी कर ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर अलग-अलग टीमें गठित की गई। आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी गई। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराए गए सामान की बरामदगी करने में सफलता मिली। चोरी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार उधर, कालंद्री थानाधिकारी टीकमाराम की अगुवाई में टीम द्वारा सवराटा में 31 जनवरी 2025 को बंद मकान में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए बगैरी, पुलिस थाना आबूरोड सदर, जिला सिरोही निवासी पन्नाराम पुत्र कमलाराम गरासिया को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दो फरवरी 2025 को प्रार्थी सवाराम पुत्र दोलाजी देवासी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि गत 31 जनवरी 2025 को उसके पिता दोलाजी की मृत्यु होने से वह सपरिवार सवराटा स्थित उनके पुराने घर पर थे तथा नया मकान बंद था। दो फरवरी 2025 को सवेरे आठ बजे उसका भाई वेलाराम इस नए घर के बाहर से गुजरा तो देखा कि वहां रखे नकदी एवं जेवरात कोई चोर चोरी करके ले गया। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 19:46 IST
Sirohi News: मंदिर और बंद मकान में हुई चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग डिटेन #CityStates #Sirohi #Rajasthan #SubahSamachar