Una News: अमृतसर को हराकर सिरसा की टीम बनी वॉलीबाल विजेता

टाहलीवाल (ऊना) । टाहलीवाल के गांव बाथू में बाबा कैलुआ युवा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से स्वर्गीय गुरमेल सिंह राणा (बिल्लू ) और स्वर्गीय लवली राणा की स्मृति में 10वीं ओपन एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, यूपी और हिमाचल प्रदेश सहित करीब 22 टीमों ने हिस्सा लिया। शनिवार को समापन अवसर पर बाथू पंचायत की प्रधान सुरेखा राणा ने शिरकत की और विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। इससे पहले हुए मुकाबलों में सिरसा की टीम ने हरियाणा, गुर्जर स्पोर्ट्स क्लब (हरियाणा) की टीम ने राजस्थान को हराया। सेमीफाइनल में गुर्जर स्पोर्ट्स क्लब और यूपी की टीम भिड़ीं, जहां यूपी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल मुकाबले में सिरसा की टीम ने अमृतसर को हराकर खिताब अपने नाम किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 23:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: अमृतसर को हराकर सिरसा की टीम बनी वॉलीबाल विजेता #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar