जीजा से प्यार: इस हद तक गुजर गई वो...दो बच्चे और पति भी हैरान, रखी ऐसी शर्त; बहन को देखकर भी न आई शर्म

मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में जीजा और साली के प्यार काहाईवोल्टेज ड्रामा हो गया। यहां एक ईंट भट्ठे पर साली अपने ही जीजा के साथ पति को छोड़कर रह रही थी। वे दोनों यहां घरवालों की नजरों से बचने के लिए जीवन यापन कर रहे थे। अचानक महिला के भाई को इनकी जानकारी मिल गई और वह ईंट भट्ठे पर आ गया। उसने छोटी बहन को जीजा के साथ देखकर हंगामा कर दिया। मामला झगड़े तक पहुंच गया। झगड़े की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की जांच में पूरा मामला खुल गया। ये भी पढ़ें -UP:ढाई साल में बन जाएगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वेएक घंटे में भरिए 90 किमी फर्राटा, इस कंपनी को मिला टेंडर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 10:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जीजा से प्यार: इस हद तक गुजर गई वो...दो बच्चे और पति भी हैरान, रखी ऐसी शर्त; बहन को देखकर भी न आई शर्म #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #SisterAffairWithJija #SaliAndJija #प्यार #अवैधसंबंध #SubahSamachar