Delhi News: पांच करोड़ की हेरोइन के साथ देवरानी-जेठानी गिरफ्तार

- अपराध शाखा ने जीटीबी अस्पताल के पास से किया गिरफ्तार, आरोपियों पर दर्ज हैं 43 मामले अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। नशे का कारोबार करने वाली देवरानी और जेठानी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की पहचान नंद नगरी निवासी सीमा (54) और इसकी देवरानी कस्तूरबा नगर, शाहदरा निवासी समीता (43) के रूप में हुई है। दोनों के पास से एक किलो 49 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। सिजकी बाजार कीमत करीब पांच करोड़ रुपये की आंकी गई है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि सीमा के खिलाफ नशे का धंधा करने के 40 मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं समीता के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने जीटीबी अस्पताल के पास से दोनों को गिरफ्तार किया। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स की टीम लगातार नशे का धंधा करने वालों की पहचान करके उनको गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। जांच के दौरान टीम ने राजधानी के 64 ऐसे हॉट स्पॉट की पहचान की जहां नशे का धंधा हो रहा है। नंद नगरी में उसमें एक बड़ा हॉट स्पॉट है। पुलिस जांच में पता चला कि कि वहां सीमा नामक महिला नशे का धंधा कर रही है। इंस्पेक्टर शिव कुमार व अन्यों की टीम ने जानकारी जुटाना शुरू किया। इसी कड़ी में 22 अगस्त को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से टीम ने जीटीबी अस्पताल के पास से स्कूटी सवार दोनों महिलाओं सीमा और इसकी देवरानी समीता को दबोच लिया। इनकी स्कूटी की तलाशी लेने पर एक किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ के दौरान दोनों सीमा ने बताया कि उसका जिम्मा हेरोइन पीछे से मंगाना और एरिया में बड़े सप्लायर को देना है। समीता अपनी जेठानी का हाथ बंटाती थी। इसी साल नंद नगरी और शाहबाद डेयरी इलाके के दो मामलों में पुलिस को सीमा की तलाश थी।पहले शराब बेचती थी अब बेचने लगी ड्रग्स सीमा करीब 25 सालों से शराब बेचती थी। बाद में उसने हेरोइन बेचना शुरू कर दिया। उसके दो बेटों समेत लगभग पूरा का पूरा परिवार नशे के धंधे में लिप्त है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीमा के कई बड़े नशे के सौदागरों से संबंध हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Delhi crime. drugs



Delhi News: पांच करोड़ की हेरोइन के साथ देवरानी-जेठानी गिरफ्तार #Delhi #Crime.Drugs #SubahSamachar