UP: जीजा के प्यार में साली ने की हद पार, बहन ने भी दिखाया बड़ा दिल; भर दी पत्नी बनाकर रखने की हामी
यूपी के अमरोहा की रहने वाली युवती जीजा के प्यार में बागी हो गई। घर छोड़कर काशीपुर जीजा के पास पहुंच गई। परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन जीजा साली नहीं माने। साली ने जहां बड़ी बहन के साथ रहने की रजामंदी दे दी तो वहीं जीजा ने भी दोनों को अपनी पत्नी बनाकर रखने की हामी भर दी। फिलहाल दोनों परिवार के लोग जीजा-साली को समझाने में जुटे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 19:24 IST
UP: जीजा के प्यार में साली ने की हद पार, बहन ने भी दिखाया बड़ा दिल; भर दी पत्नी बनाकर रखने की हामी #CityStates #Amroha #UpPolice #SubahSamachar