Agra: पति की मौत के बाद नंदों ने नहीं समझा दर्द...जायदाद के लिए विधवा के कत्ल का प्रयास, दर्ज हुआ केस

आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र में लंबी बीमारी के चलते एक युवक की मौत हो गई। आरोप है कि तेरहवीं हाेने से पहले ननद और अन्य परिजन मकान बेचकर जायदाद में हिस्सा मांगने लगे। विरोध पर गला दबाकर मारने की कोशिश की। नोटिस भेजने पर रास्ते में अभद्रता की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। लंबी बीमारी की वजह से हुई थी पति की मौत मऊ रोड, पुष्पकुंज निवासी निभा जादौन ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि लंबी बीमारी के चलते उनके पति देवेंद्र की 16 अगस्त 2024 को मौत हो गई। इस दौरान उनके घर पर आईं उनकी ननद पूनम और सीमा के पति इंद्रपाल ने मकान को बेचकर उनसे हिस्सा मांगा। उन्होंने कहा कि अभी गम का माहौल है ऐसी बात मत करो। इस बात से नाराज होकर ननद गालियां देने लगीं। इस दौरान इंद्रपाल ने चुनरी से गला दबा दिया। वह बेहोश की हालत में पहुंच गईं। ये भी पढ़ें -Weather Alert:यूपी में आसमान से बरस रही आग, 42 डिग्री के ऊपर पहुंचा आगरा में पारा; लू का यलो अलर्ट जारी रास्ते में रोक कर की अभद्रता उन्होंने अपनी मां से शिकायत की तो उन्होंने तेरहवीं होने के बाद कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। 23 फरवरी को शाम 7 बजे वह मऊ रोड के रास्ते से गुजर रही थीं। इस दौरान रक्षपाल और योगेंद्र ने रास्ते में रोककर गालियां दीं। कहा कि नोटिस भेजने का बहुत शौक है। विरोध पर बीच सड़क पर अभद्रता की। शोर सुनकर राहगीरों के आने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। न्यू आगरा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ये भी पढ़ें -UP:गैर के प्यार में अंधी पत्नी36 टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में भर दूंगी, धमकी के बाद दहशत में है पति

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 08:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: पति की मौत के बाद नंदों ने नहीं समझा दर्द...जायदाद के लिए विधवा के कत्ल का प्रयास, दर्ज हुआ केस #CityStates #Agra #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar