Kullu News: लाहौल के सिस्सू और कोकसर पर्यटकों ने बर्फ के बीच मस्ती

उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। पर्यटन सीजन शुरू होते ही कुल्लू और लाहौल की वादियाें में पर्यटकों का जमावड़ा लग गया है। कुल्लू के बजौरा से लेकर लाहौल के सिस्सू तक पर्यटक ही नजर आ रहे हैं। मनाली में ही प्रतिदिन 2000 से अधिक पर्यटक वाहन और 100 से अधिक वाेल्वो बसों में पर्यटक आ रहे हैं। मंगलवार अटल टनल रोहतांग के नाॅर्थ पोर्टल के समीप, सिस्सू हेलीपैड, कोकसर में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली। पर्यटकों ने यहां पर खूब मस्ती की। अटल टनल नाॅर्थ पोर्टल के समीप बर्फ पर सैैलानियों ने चहलकदमी की। वहीं बर्फ में ट्यूब स्लाइडिंग, स्कीइंग, एटीवी बाइक, जिप लाइन, बंजी जंप सहित कई साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठाया। गौर रहे कि कुल्लू में पर्यटन सीजन शुरू होते ही पर्यटन निगम के होटल पैक चल रहे हैं जबकि निजी होटलों में 70 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी चल रही है। लगातार सैलानी मैदानी इलाकों से ठंडी फिजाओं में पहुंच रहे हैं। लाहौल में भी दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है, ऐसे में हिमखंड खिसकने का भी खतरा बना है। लाहौल-स्पीति पुलिस पर्यटकों को लाउडस्पीकर के माध्यम से ऊंचाई वाले जगहों के साथ नदी नालों के पास न जाने की अपील कर रही है। लाहौल-स्पीति पुलिस उप अधीक्षक राज कुमार ने कहा कि अधिकतर पर्यटक बर्फ में फिसलने से अनभिज्ञ होते हैं, ऐसे में उनकी थोड़ी सी लापरवाही जान पर भी भारी पड़ सकती है। अब सिस्सू में जमी झील भी पिघल गई है। पर्यटक लाहौल आए और बर्फ में साहसिक खेलों का आनंद उठाएं। मनाली में खूब रही चहल-पहल पर्यटन सीजन के आगाज पर पर्यटन नगरी मनाली में खूब चहल-पहल देखने को मिली। मालरोड पर पर्यटकों की भीड़ देखने कोे मिली। इसके साथ रिवर राफ्टिंग प्वाइंट पिरड़ी, बबेली में सैलानियों ने साहसिक गतिविधियों का आनंद उठाया। पर्यटन कारोबारियों को इस बार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 15, 2025, 16:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: लाहौल के सिस्सू और कोकसर पर्यटकों ने बर्फ के बीच मस्ती #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar