UP: इंडियन बैंक घोटाला...जांच के लिए गठित की एसआईटी, ग्राहकों की जमा पूंजी से खरीदी गई जेसीबी की तलाश
फिरोजाबाद के इंडियन बैंक जसराना में आर्थिक घोटाले की जांच एवं आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीओ जसराना के निर्देशन में एसआईटी का गठन एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा किया गया है। एसआईटी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।कई खातों को सील करने के साथ उनमें हुए लेनदेन की जानकारी जुटाई जा रही है। पूरे मामले के मास्टरमाइंड पूर्व शाखा प्रबंधक और जेसीबी की तलाश तेज कर दी गई है। वहीं, बैंक द्वारा भी पूरे मामले की आंतरिक जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:23 IST
UP: इंडियन बैंक घोटाला...जांच के लिए गठित की एसआईटी, ग्राहकों की जमा पूंजी से खरीदी गई जेसीबी की तलाश #CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #Jasrana #IndianBank #SpecialInvestigationTeam #UpPolice #SubahSamachar