केरल: सबरीमाला मंदिर से सोने के गायब होने का मामला, एसआईटी ने पूर्व प्रशासनिक अधिकारी को किया गिरफ्तार

सबरीमाला मंदिर से गायब सोने की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंदिर के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बी मुरारी बाबू को गिरफ्तार किया है। इससे पहले मंगलवार को सबरीमाला से सोना गायब होने के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने मंगलवार को केरल उच्च न्यायालय में एक सीलबंद लिफाफे में अपनी पहली रिपोर्ट दाखिल की थी। जानकारी के अनुसार, त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) द्वारा सोने के गायब होने के मामले में निलंबित किए गए मुरारी बाबू को बुधवार रात उनके चांगनास्सेरी स्थित आवास से हिरासत में लिया गया। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए तिरुवनंतपुरम के क्राइम ब्रांच कार्यालय में स्थानांतरित किया गया। मुरारी बाबू के परिवारजन गुरुवार सुबह क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंचे। सुबह लगभग 10 बजे एसआईटी ने मुरारी बाबू की गिरफ्तारी दर्ज की और उनके परिजनों को प्रक्रिया की जानकारी दी। इसके बाद उन्हें मुरारी बाबू से मिलने की अनुमति दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 11:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




केरल: सबरीमाला मंदिर से सोने के गायब होने का मामला, एसआईटी ने पूर्व प्रशासनिक अधिकारी को किया गिरफ्तार #IndiaNews #National #Sit #SabarimalaTemple #Kerala #SubahSamachar