बिक्रम मजीठिया की बढ़ी मुश्किलें: पूर्व मंत्री की फर्मों में संदिग्ध वित्तीय लेन-देन; SIT ने आठ घंटे की पूछताछ

ड्रग केस में पूर्व मंत्री व शिअद के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से एसआईटी ने सोमवार को करीब आठ घंटे पूछताछ की। इसके बाद एसआईटी सदस्य और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वरुण शर्मा ने खुलासा किया कि एसआईटी को इस मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया और उनके परिवार से संबंधित फर्मों में संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के सुराग मिले हैं। हमने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए विदेश में हुए वित्तीय लेन-देन को भी शामिल किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में चार में से तीन आरोपी विदेश में हैं। उन्हें जांच में शामिल करने और कानूनी प्रक्रिया का सामना करने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस समेत हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मजीठिया व उनके परिवार की फर्मों के वित्तीय लेन-देन के बारे में उन्होंने बताया कि जिस समय का यह मामला है, उस समय इन फर्मों में बड़ी मात्रा में नकदी जमा हुई है और विदेशी कंपनियों के साथ भी लेन-देन हुआ है। कैश जमा होने समेत वित्तीय स्रोतों में अचानक हुई वृद्धि के बारे में भी एसआईटी ने उनसे सवाल-जवाब किए हैं। आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया वरुण शर्मा ने कहा कि इस बारे में अधिक सवालों के जवाब देने के लिए बिक्रम सिंह मजीठिया को मंगलवार को दोबारा से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हर मामले की जांच बहुत गंभीरता से और गहनता से की जा रही है। इस मामले में भी एसआईटी गहनता से जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश-विदेश में सभी वित्तीय लेने-देन की गहनता से जांच की जा रही है और विदेश में बैठे बाकी आरोपियों को भी भारत लाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 18, 2025, 06:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बिक्रम मजीठिया की बढ़ी मुश्किलें: पूर्व मंत्री की फर्मों में संदिग्ध वित्तीय लेन-देन; SIT ने आठ घंटे की पूछताछ #CityStates #Patiala #Punjab #BikramMajithia #SubahSamachar