UP: 122 फर्जी फर्म... 341 करोड़ की जीएसटी चोरी, मास्टर माइंड के पंजाब और गुजरात के सफेदपोशों से जुड़े तार

देशभर में 122 फर्जी फर्म बनाकर 341 करोड़ की जीएसटी चोरी के मामले की एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) जांच करेगी। एसएसपी ने सीओ क्राइम के नेतृत्व में गठित एसआईटी में साइबर सेल प्रभारी और सर्विलांस टीम प्रभारी को शामिल किया है। एसआईटी जिले में जीएसटी के संबंधित सभी आठ मुकदमों की जांच करेगी। इसमें लोहे के अलावा लकड़ी से जुड़े सिंडिकेट शामिल हैं। राज्य कर विभाग ने 341 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में शुक्रवार को सिविल लाइंस थाने में दो मुकदमे दर्ज कराए हैं। दो अलग-अलग एफआईआर में माइस्टर माइंड लोहा कारोबारी अंकित कुमार समेत नौ लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा एफआईआर में दो ट्रांसपोर्ट फर्मों को शामिल किया गया है। एसएसपी सतपाल अंतिल के मुताबिक यह मामला काफी संवेदनशील है। इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। एआईटी में सीओ क्राइम, साइबर सेल प्रभारी और सर्विलांस टीम के प्रभारी को शामिल किया गया है। एसआईटी बैंक, सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाकर कार्रवाई करेगी। इसके अलावा जिले में जीएसटी से जुड़े छह अन्य मुकदमों की भी जांच एसआईटी करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 15:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 122 फर्जी फर्म... 341 करोड़ की जीएसटी चोरी, मास्टर माइंड के पंजाब और गुजरात के सफेदपोशों से जुड़े तार #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #Gst #SubahSamachar