Pauri News: एक और दो नवंबर को निकाली जाएगी सीता परिपथ यात्रा
पौड़ी। विकासखंड कोट के फलस्वाड़ीसैंण सीतामाता समाधि स्थल और देवप्रयाग श्री रघुनाथ मंदिर को विश्वपटल पर पहचान दिलाने के लिए सीता माता परिपथ समिति एक व दो नवंबर को परिपथ यात्रा निकालेगी।समिति के अध्यक्ष सुनील लिंगवाल व संयोजक अनुसूया प्रसाद सुंद्रियाल ने बताया कि रामायण काल से जुड़े फलस्वाड़ी गांव स्थित सीतामाता समाधि स्थल, देवप्रयाग श्री रघुनाथ मंदिर, देवल गांव स्थित लक्ष्मण मंदिर समूह, कोट महादेव व वाल्मीकि आश्रम कोटसाड़ा को विकसित करने के लिए यात्रा की जा रही है। इस साल तीसरी बार यात्रा की जा रही है। एक नवंबर को ढोल धमाऊ के साथ वैद्यगांव से परिपथ यात्रा प्रस्थान कर सल्डा गांव में सीता मां के दर्शन करेगी। इसी दिन यात्रा देवप्रयाग संगम तट पर पूजा अर्चना, रघुनाथ मंदिर दर्शन, रामचरण पादुका पूजन होगा। यह यात्रा बाह बाजार से होते हुए कोठी बैंड विदाकोटी के लिए प्रस्थान करेगी। इस दौरान विदाकोटी गोविंद मंदिर में यात्रा का आगमन स्वागत, पूजा दर्शन, कुलासू गांव में यात्रा आगमन, सीतासैंण मुछियाली गांव सीता मंदिर में पूजा दर्शन करेगी। इसके बाद यात्रा खोलाचौंरी, डांडापानी, कठूड़, नवन होते हुए लक्ष्मण मंदिर देवल गांव के लिए प्रस्थान करेगी। इसी दिन वैद्यगांव में इगास पर्व पर भैला मंडाण आयोजित किया जाएगा। दो नवंबर को वैद्य गांव से यात्रा प्रस्थान कर कोटसाड़ा गांव वाल्मीकि मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद फलस्वाड़ी गांव में सीतामाता समाधिस्थल में शिला रूप में सीता माता के दर्शन कर यात्रा का समापन होगा।-----------राजेश
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 17:58 IST
Pauri News: एक और दो नवंबर को निकाली जाएगी सीता परिपथ यात्रा #SitaCircuitYatraWillBeOrganisedOnNovember1And2 #SubahSamachar
