सीतापुर: संदिग्ध हालत में दवा व्यापारी को लगी गोली, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर; भाई ने लगाए ये आरोप

सीतापुर के दवा व्यापारी पर शनिवार देर रात कुछ लोगों ने गोली चला दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखकर लखनऊ रेफर कर दिया है। घायल के भाई प्रेम कुमार ने एक सभासद समेत तीन-चार लोगों पर गोली मारने की बात कही है। शहर के विकास नगर ख़ूबपुर निवासी मुकुल मिश्रा (17) अपने भाई आदर्श के दवा व्यापार में मदद करते हैं। मुकुल की माँ सीमा का आरोप है कि मुकुल के भाई आदर्श से तीन लोग रंजिश मानते हैं। कई बार रास्ते मे रोककर गाली गलौज कर चुके हैं। देर रात मुकुल को घर से बुलाया। इसके बाद गोली मारकर भाग गए। उसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। सीओ सिटी अमन सिंह ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 08:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सीतापुर: संदिग्ध हालत में दवा व्यापारी को लगी गोली, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर; भाई ने लगाए ये आरोप #CityStates #Sitapur #Lucknow #BulletFiredInSitapur #CrimeInSitapur #SubahSamachar