Sitapur News : घने कोहरे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, सिर में चोट लगने से गई जान
सीतापुर जिले में रेउसा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तंबौर मार्ग पर घने कोहरे में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरा। हेलमेट न लगाए होने के कारण सिर में आई गंभीर चोटों से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेउसा के पुरानी बस्ती वीआईपी नगर निवासी राकेश (40) अंडे बेचता था। शनिवार रात घर पहुंचने पर उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया ।इससे नाराज होकर राकेश अपनी बहन के यहां खानपुर जाने के लिए बाइक से निकला था। तंबौर मार्ग पर उत्कर्ष सेवा केंद्र के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह शव पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2023, 11:38 IST
Sitapur News : घने कोहरे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, सिर में चोट लगने से गई जान #CityStates #Sitapur #SubahSamachar