मालदा में अब हालात सामान्य: लोगों ने ईद की नमाज में लिया हिस्सा; पिछले हफ्ते हुई झड़प के बाद अब तक 63 गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोथाबारी में स्थिति सामान्य रही। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सोमवार को सुजापुर के ईदगाह मैदान में ईद की नमाज में हिस्सा लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। मोथाबारी में स्थिति शांतिपूर्ण उत्तर बंगाल के पुलिस महानिरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि पिछले गुरुवार को हुई झड़पों में अब तक कुल 63 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब मोथाबारी में स्थिति शांतिपूर्ण है। बड़ी संख्या में लोगों ने सुबह सुजापुर के ईदगाह मैदान में ईद की नमाज में हिस्सा लिया। अब तक कुल 19 आपराधिक मामले दर्ज उन्होंने बताया कि मोथाबारी में आगजनी और तोड़फोड़ के सिलसिले में अब तक कुल 19 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मोथाबारी के पूरे कालियाचक में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। पुलिस महानिरीक्षक यादव ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में राज्य सशस्त्र पुलिस की चार कंपनियों के अलावा त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) और त्वरित प्रतिक्रिया दल के कर्मियों को तैनात किया गया है। ममता बनर्जी ने कही यह बात इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वालों की पहचान करने और उन पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य के निवासियों के साथ खड़ी है और कोई भी राज्य में तनाव नहीं पैदा कर सकता। कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान ममता ने कहा कि कुछ लोग तनाव बढ़ाने के लिए लोगों को उकसाने का काम कर रहे हैं, लेकिन कृपया आप लोग इन जाल में न फंसें। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार हमेशा अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 14:08 IST
मालदा में अब हालात सामान्य: लोगों ने ईद की नमाज में लिया हिस्सा; पिछले हफ्ते हुई झड़प के बाद अब तक 63 गिरफ्तार #IndiaNews #SituationInMothabariNormal #EidPrayers #SubahSamachar