Siwan Assembly Election 2025: शुरुआती रुझानों में भाजपा को झटका, मंगल पांडे पीछे
सीवान विधानसभा सीट पर मुकाबला इस बार बेहद दिलचस्प हो गया है। वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में मंगल पांडेय पीछे चल रहे हैं, जिससे भाजपा खेमे में चिंता बढ़ गई है। इस विधानसभा सीट के लिए 06 नवंबर 2025 को मतदान हुआ था। बता दें कि यहां भाजपा ने अपने दिग्गज नेता मंगल पांडेय को मैदान में उतारा है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। महागठबंधन की ओर से अवध बिहारी चौधरी की दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है। वहीं, इस सीट पर जनसुराज की उपस्थिति ने भाजपा को अप्रत्यक्ष लाभ पहुंचाया है। राजद–कांग्रेस के पारंपरिक कोर वोट बैंक मुस्लिम समुदाय से इंतक़ाब अहमद को उतारा गया है, जिससे पूरी लड़ाई और त्रिकोणीय बन गई है। ये था पिछला परिणाम सिवान सीट पर 2020 के चुनाव में 54.42% मतदान हुआ था। उस दौरान 45.3% वोट पाकर RJD के अवध बिहारी चौधरी ने जीत हासिल की थी। इस सीट पर हार-जीत का अंतर 1973 वोट का रहा था। चुनाव में उन्होंने BJP उम्मीदवार ओम प्रकाश को हराया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 09:36 IST
Siwan Assembly Election 2025: शुरुआती रुझानों में भाजपा को झटका, मंगल पांडे पीछे #CityStates #Election #Saran #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar
