Bihar News: सीवान में राहुल गांधी के दौरे को लेकर ट्रैफिक रूट डायवर्जन, प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी के सीवान दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में विशेष बदलाव किए हैं। समाहरणालय सीवान के जनसंपर्क शाखा की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक रूट डायवर्जन लागू किया गया है। निर्देश के मुताबिक, 29 अगस्त को दोपहर 3 बजे के बाद गोपालगंज मोड़ से हरदिया मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सारण बाईपास से सीवान टाउन में प्रवेश करने वाले वाहनों को हरदिया चौक से सराय थाना, सैफायर इन होटल, सिसवन डाला, स्टेशन मोड़, आंदर ढाला और कंधवारा होते हुए दरोगा राय कॉलेज मोड़, मैरवा रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, मैरवा रोड से आने वाली गाड़ियां कंधवारा, रेणुआ, आंदर ढाला, स्टेशन मोड़, सिसवन डाला, सैफायर इन होटल और सराय थाना होते हुए हरदिया से बाईपास की ओर भेजी जाएंगी। नगर थाना की ओर से किसी भी वाहन को जेपी रोड में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह, हकाम से आने वाले वाहनों का भी जेपी रोड में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पढ़ें;महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सीमा पांडेय ने दिया इस्तीफा,संगठन में उपेक्षा का आरोप लगाया हालांकि, आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस और शव यात्रा पर इन पाबंदियों का असर नहीं पड़ेगा। जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। साथ ही, प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि राहुल गांधी के दौरे के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम किए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 04:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: सीवान में राहुल गांधी के दौरे को लेकर ट्रैफिक रूट डायवर्जन, प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश #CityStates #Saran #Bihar #BiharNewsInHindi #SubahSamachar