Rishikesh News: फर्जी ट्रांसपोर्ट कंपनी बनाकर ठगी के छह आरोपी गिरफ्तार

रानीपोखरी थाने में एसएसपी ने जस्ट डायल पर फर्जी ट्रांसपोर्ट कंपनी बनाकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 12 मोबाइल फोन, जिओ कंपनी का डोंगल, विभिन्न बैंकों के नौ एटीएम कार्ड, 15 एयरटेल कंपनी के बिना एक्टिवेट सिम कार्ड और एक कार बरामद हुई। गिरोह ने रानीपोखरी में सीएससी संचालक से 49,500 रुपये ठगे थे। पुलिस ने जांच की तो मामले का खुलासा हुआ। शनिवार को डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 12 जनवरी को रानीपोखरी निवासी सीएससी संचालक विजय भट्ट ने ठगी को लेकर तहरीर दी थी। बताया कि 24 दिसंबर को दो लोग उनके सेंटर पर आए और उनके खाते में ऑनलाइन 50 हजार रुपये जमा करवाए। उन्होंने 49,500 रुपये नकद दे दिए। जब कुछ दिन बाद वह खाते से पैसे निकालने के लिए बैंक गए तो बैंककर्मियों ने बताया कि उनका खाता होल्ड पर है। बैंक की ओर से उन्हें खाते में रुपये जमा कराने वाली कंपनी का नंबर उपलब्ध कराया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि संपर्क करने पर कंपनी प्रबंधन ने बताया कि उनकी उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में ज्योति रोडलाइंस के नाम से कंपनी है। उन्होंने जस्ट डायल पर ट्रांसपोर्ट कंपनी का फोन नंबर ढूंढा। संपर्क करने पर व्यक्ति ने उनसे ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था के लिए 50 हजार ऑनलाइन जमा करवाए, लेकिन ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं की। डीआईजी ने बताया थाना पुलिस ने धोखाधड़ी से संबंधित धारा में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चार-पांच संदिग्ध लोग सीएससी के पास नजर आए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार शाम को भोगपुर रोड पर जाखन पुल के पास से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से फर्जी मोबाइल नंबर, फर्जी बैंक खाता संख्या और बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलने पर मुकदमे में आईटी एक्ट से संबंधी धारा बढ़ाई गई है।---ये आरोपी हुए गिरफ्तार आरोपी सत्यम सिंह निवासी गांव कैलोर, माधोगढ़, जालौन उत्तरप्रदेश, अंकित प्रताप निवासी हरोली, कृष्णेंद्र प्रताप सिंह निवासी माधोगढ़, ऋषिराज सिंह निवासी गांव सहन, थाना कुर्रा मैनपुरी, राहुल सिंह निवासी मजगांव जिला हमीरपुर और रितिक चौहान निवासी अग्रवाल मोहल्ला कोतवाली मैनपुरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।----फर्जी बिल्टी और ट्रक की फोटो दिखाकर खाते में डलवाते थे रुपयेआरोपी सत्यम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने एक महीने पहले देहरादून के हर्रावाला में विंडलास में एक फ्लैट लिया था। बताया कि उन्होंने जस्ट डायल पर फर्जी ट्रांसपोर्ट कंपनी के नाम से अपने मोबाइल नंबर अपलोड किए। जस्ट डायल से आने वाली बुकिंग को वह फर्जी बिल्टी और ट्रक की फोटो भेजते हैं। इसके बाद बैंक खाते में रुपये डलवा लेते हैं। इसके बाद किसी सीएससी सेंटर या एटीएम से रुपये निकाल लेते हैं।----चार राज्यों में ठगी की वारदात को दिया अंजाम डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपियों ने देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्र के अलावा हरियाणा के फरीदाबाद में 47 हजार, गुजरात के अहमदाबाद में 60 हजार और झारखंड के झांसी में 1.25 लाख की ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया। बताया कि आरोपियों के खाते में 99 हजार रुपये हैं। खाते को होल्ड करा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 01:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: फर्जी ट्रांसपोर्ट कंपनी बनाकर ठगी के छह आरोपी गिरफ्तार #SixArrestedByCreatingFakeTransportCompany #SubahSamachar