Ayodhya News: सबसे पहले डिजिटाइजेशन करने वाले छह बीएलओ सम्मानित

अयोध्या। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन कार्य को रुदौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे पहले पूरा करने वाले छह बीएलओ को उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने सोमवार को सम्मानित किया। इस विधानसभा क्षेत्र में अब तक 67 बीएलओ की ओर से डिजीटाइजेशन कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया जा चुका है।डिजिटाइजेशन कार्य को सबसे पहले पूरा करने वाले बीएलओ शालिनी श्रीवास्तव, संदीप कुमार, रामराज, पवन शर्मा, गौरी शंकर पांडेय व श्रीकांत को तहसील सभागार में फूल माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रुदौली के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि जल्द ही शेष बीएलओ को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार विजय गुप्त व नायब तहसीलदार शेखर शुक्ल सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।सभी बीएलओ को एसआईआर में तेजी लाने के निर्देशअयोध्या। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने एसआईआर में तेजी लाने के निर्देश सभी बीएलओ को दिए हैं। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र में कुल 19,07,290 मतदाता दर्ज हैं। मतदाता सूची में सुधार, नए नाम जोड़ने और त्रुटि संशोधन के लिए 2034 बीएलओ क्षेत्रवार घर-घर जाकर गणना प्रपत्र देने और प्राप्त करने का काम कर रहे हैं। गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम पांडेय व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज पांडेय अभियान की निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में सभी पांच एसडीएम तैनात हैं। एसआईआर को व्यवस्थित करने के लिए 26 सहायक निर्वाचक अधिकारी भी लगाए गए हैं। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि अपना गणना प्रपत्र शीघ्र ही अपने बीएलओ को जमा करा दें, ताकि कोई भी मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 21:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: सबसे पहले डिजिटाइजेशन करने वाले छह बीएलओ सम्मानित #SixBLOsHonoredForBeingTheFirstToDigitize #SubahSamachar