Deoria News: बंद चीनी मिल से सामान चुराते छह पकड़े गए
बंद चीनी मिल से सामान चुराते छह पकड़े गएगौरी बाजार। वर्षों से बंद पड़ी गौरी बाजार चीनी मिल में चोरी करते छह आरोपियों को वहां के सुरक्षाकर्मी ने अपने सहयोगियों की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर रुद्रपुर क्षेत्र के लुअठहीं में कबाड़ी की दुकान से चोरी का सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गौरी बाजार कस्बे के वार्ड संख्या 10 निवासी व सुरक्षाकर्मी संतोष यादव मिल परिसर में ड्यूटी पर थे। इस दौरान चीनी मिल में कबाड़ की चोरी कर रहे संदिग्ध लोगों को देखकर उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सुरक्षाकर्मी ने अपने सहयोगियों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की। उसके बाद रुद्रपुर क्षेत्र के लुअठहीं चौराहे पर किशन गुप्ता की कबाड़ की दुकान से पूर्व में की गई चोरी के सामान सहित सारा कबाड़ बरामद कर लिया। पुलिस ने चीनी मिल के सुरक्षाकर्मी की तहरीर पर नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या दो निवासी अमन कुमार, बिगाड़ू यादव, दुर्गेश यादव, वार्ड संख्या सात निवासी आकाश, ग्राम लबकनी की अनुसूचित बस्ती निवासी नकुल एवं कबाड़ी किशन गुप्ता पर मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक नवीन सिंह ने बताया कि चीनी मिल गौरी बाजार में चोरी सूचना मिली थी। आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 23:48 IST
Deoria News: बंद चीनी मिल से सामान चुराते छह पकड़े गए #SixCaughtStealingGoodsFromClosedSugarMill #SubahSamachar