किल्ली-लड़गलु सड़क के उन्नयन पर खर्च होंगे छह करोड़ : यादविंद्र

पंचरुखी (कांगड़ा)। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में पंचायत स्तर पर सड़क सुविधाओं को मजबूत करने के लिए सरकार पूर्ण वचनबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के अंतर्गत किल्ली-लडग़लु संपर्क सड़क के उन्नयन कार्य पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।गोमा ने रविवार को ग्राम पंचायत भुआणा के गांव घेड़ के लिए 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाली संपर्क सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सात माह में सड़क निर्माण कार्य पूरा कर यहां के लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। किल्ली-लड़गलु सड़क के उन्नयन के लिए नाबार्ड से धनराशि स्वीकृत हो चुकी है और औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इसका काम भी शुरू होगा।मंत्री ने बताया कि ढाई वर्ष में धार क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाए गए हैं। नाबार्ड के तहत करीब सात करोड़ की लागत से नडली-घरचीडीं सड़क का निर्माण कार्य भी जारी है। उन्होंने कहा कि नवंबर माह के अंत में मुख्यमंत्री जयसिंहपुर का दौरा करेंगे और इस दौरान विभिन्न विकासात्मक कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।इस अवसर पर पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जसवंत डढवाल, बीडीसी सदस्य मीना देवी, स्थानीय प्रधान कुलवंत सिंह, कांग्रेस नेता सुरेश डोगरा, पराक्रम चंद, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आनंद कटोच, जल शक्ति विभाग के अमन सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 20:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




किल्ली-लड़गलु सड़क के उन्नयन पर खर्च होंगे छह करोड़ : यादविंद्र #KangraNews #TodayKangraNwes #KangraHindiNews #SubahSamachar