Panchkula News: छह गैंगस्टर गिरफ्तार, छह पिस्तौल और 56 कारतूस बरामद
संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। जिला देहाती पुलिस और बीएसएफ ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान तीन अलग-अलग मामलों में छह गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने छह पिस्तौल और 56 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपी किसी गैंगवार को अंजाम देने की फिराक में थे। एसपी डी आदित्य वॉरियर ने बताया कि पहली कार्रवाई सीआईए स्टाफ ने थ्रीवाल नहर के पास की। वहां से आरोपी गुरप्रीत सिंह, बिक्रमजीत सिंह और रिंकू निवासी रमदास को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से मौके पर ही दो एनपी पिस्तौल, एक पीएक्स 5 पिस्तौल व 35 कारतूस बरामद किए। यह तीनों आरोपी बलेनो कार में सवार थे। जांच दौरान पता चला कि इन आरोपियों को हैरी चड्ढा गैंग ने हथियार सप्लाई कर एक टारगेट दिया गया था जो दूसरा गैंग था। इनकी गिरफ्तारी से फिलहाल गैंगवार होने से बचाव हो गया। दूसरे मामले में पुलिस टीम ने मेहता के गांव घनशामपुर से गुरताज सिंह उर्फ ताज को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और चार कारतूस मिले। वहीं, कथूनंगल पुलिस ने बलजीत सिंह उर्फ बल्ली और गुरमीत सिंह उर्फ निक्कू निवासी गांव बाबोवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो पिस्तौल, 17 कारतूस कारतूस बरामद हुए। सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज कर अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:56 IST
Panchkula News: छह गैंगस्टर गिरफ्तार, छह पिस्तौल और 56 कारतूस बरामद #SixGangstersArrested #SixPistolsAnd56CartridgesRecovered #SubahSamachar