महाराष्ट्र: फ्रेशर्स पार्टी में डांस के दौरान हुआ झगड़ा,  छात्र की पीट-पीटकर हत्या, छह युवक किए गए गिरफ्तार

महाराष्ट्र के लातूर जिले के एक निजी कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी के दौरान कथित तौर पर मारपीट के बाद एक छात्र की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने छह छात्रों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना 8 अक्टूबर को लातूर के एमआईडीसी इलाके में स्थित इस प्रसिद्ध कॉलेज में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी के दौरान हुई थी। पुलिस की ओऱ से दी गई जानकारी के मुताबिक, पार्टी के दौरान डांस करते समय शुरू हुआ मामूली विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया। पीड़ित सूरज शिंदे का साथी छात्रों के एक समूह के साथ पार्टी के दौरान झगड़ा हो गया। उन्होंने बताया कि गुस्से में आकर छात्रों के समूह ने कथित तौर पर शिंदे पर लाठियों और मुक्कों से हमला कर दिया। छात्रों द्वारा की गई मारपीट में शिंदे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद, पुलिस ने कॉलेज के एक छात्र की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया और 16 अक्टूबर को चार छात्रों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि हमले में संलिप्तता सामने आने के बाद मंगलवार (21 अक्टूबर) को दो और छात्रों को गिरफ्तार किया गया, जिससे गिरफ्तार किए गए छात्रों की संख्या बढ़कर 6 हो गई। ये भी पढ़ें:Delhi Encounter:बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मुठभेड़ में ढेर, संयुक्त अभियान में दिल्ली पुलिस को सफलता उन्होंने बताया कि सभी छात्रों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें हत्या, जानबूझकर चोट पहुंचाना, खतरनाक हथियारों या साधनों का उपयोग करके गंभीर चोट पहुंचाना, आपराधिक धमकी और शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना आदि शामिल हैं। पुलिस उप-निरीक्षक सुरेश पोगुलवार मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 08:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महाराष्ट्र: फ्रेशर्स पार्टी में डांस के दौरान हुआ झगड़ा,  छात्र की पीट-पीटकर हत्या, छह युवक किए गए गिरफ्तार #IndiaNews #National #Maharashtra #Latur #SubahSamachar