UP News: बरेली में छह और बांग्लादेशी महिलाएं चिह्नित, एसएसपी ने शासन को भेजी रिपोर्ट

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ा तो बरेली में पुलिस की ओर से जिले में पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या की पहचान के लिए अभियान चलाया गया। इस अभियान में ही जिले में रह रहे बांग्लादेशियों की तस्वीर साफ हो गई थी। मुनारा और उसकी दो बहनों का इनपुट भी मिल गया था। इनके अलावा छह और बांग्लादेशी महिलाओं को चिह्नित कर एसएसपी ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है। इसी अभियान के दौरान प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी को मुनारा बी के बारे में जानकारी मिली थी। हालांकि, मुनारा ने खुद को भारतीय साबित करने के लिए पर्याप्त दस्तावेज बनवा रखे थे तो उस पर आसानी से कार्रवाई संभव नहीं थी। पुलिस गोपनीय तरीके से उसकी नागरिकता के बारे में पड़ताल कर रही थी। अब उसकी दो और बहनों की नागरिकता अवैध पाई गई है और दो भाई भी संदेह के घेरे में हैं। साथ ही, छह और महिलाओं के बांग्लादेशी होने की पुष्टि हुई है। इनमें से ज्यादातर उम्रदराज हैं और शादी करके बरसों से यहां रह रही हैं। इनके पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं है और ये विदेश भी नहीं गई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 07:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: बरेली में छह और बांग्लादेशी महिलाएं चिह्नित, एसएसपी ने शासन को भेजी रिपोर्ट #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Police #BangladeshiWomen #Crime #SubahSamachar