मुश्किल में अमेरिकी राष्ट्रपति: जो बाइडन के घर चली 12 घंटे तक तलाशी, छह और गोपनीय दस्तावेज उठा ले गए अधिकारी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की मुश्किलें आए दिन बढ़ती जा रही हैं।घर से गोपनीय दस्तावेज मिलने के मामले में उनकी परेशानी कम होती नहीं दिख रही है।दरअसल, जो बाइडन के घर पर एक बार फिर से छापेमारी की गई है। अमेरिकी न्याय विभाग की छापेमारी के दौरान बाइडन के घर से छह और गोपनीय दस्तावेज मिले हैं जो कि उनकी मुश्किलें और बढ़ा सकती हैं। इस बात की पुष्टि बाइडन के निजी वकीलबॉब बाउर ने की है। बाइडन के उपराष्ट्रपति के दौरान के गोपनीय दस्तावेज बाइडन के वकील के मुताबिक शुक्रवार को न्याय विभाग के अधिकारियों ने गोपनीय दस्तावेजों की तलाश के लिए जो बाइडन के डेलवेयर स्थित घर और विलमिंगटन स्थित पूर्व ऑफिस में छापेमारी की थी। गोपनीय दस्तावेज उस वक्त के हैं जब जो बाइडन उप राष्ट्रपति थे। आरोप है कि वह पद छोड़ने से पहले गोपनीय दस्तावेज अपने साथ ले गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 08:39 IST
मुश्किल में अमेरिकी राष्ट्रपति: जो बाइडन के घर चली 12 घंटे तक तलाशी, छह और गोपनीय दस्तावेज उठा ले गए अधिकारी #World #International #SubahSamachar