Jharkhand: मंगेतर से मिलना युवती को पड़ा महंगा, छह हैवानों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

झारखंड के लोहरदगा जिले में गैंगरेप की शर्मनाक घटना सामने आई है। मंगेतर से मिलने आई युवती के साथ आधा दर्जन हैवानों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती के साथ हैवानियत की यह घटना झारखंड केलोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए कर रही छापेमारी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और इस संबंध में युवती ने अज्ञात युवक के खिलाफ धारा 341, 323, 504, 376डी, 34 के तहत सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कुडू थाना पूरी तरह सक्रिय है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। शनिवार शाम अपने मंगेतर से मिलने पहुंची थी युवती पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, युवती शनिवार शाम अपने मंगेतर से मिलने पहुंची थी। इसी दौरान कुछ युवक उनके पास आए और उनके साथ मारपीट करने लगे। युवती के मंगेतर को मारकर वहां से भाग दिया और युवती के साथ सभी हैवानों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। युवती किसी तरह बचती हुई अपने गांव पहुंची और परिवार को अपनी आपबीती बताई। अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई इसके बाद परिवार ने अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। लोहरदगा सदर अस्पताल में बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया। युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे हैं । सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर थाना प्रभारी सन्नी कुमार ने कहा कि पीड़िता दुष्कर्मी की पहचान नहीं बता पा रही है। इस घटना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कई टीमें गठित कर कार्रवाई कर रही है। आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 06:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand: मंगेतर से मिलना युवती को पड़ा महंगा, छह हैवानों ने किया सामूहिक दुष्कर्म #CityStates #National #JharkhandNews #JharkhandCrime #SubahSamachar