Moradabad News: सऊदी अरब से लौट रहे छह लोगों का अपहरण, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
मुरादाबाद। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पुराने टोला प्लाजा के पास शुक्रवार शाम करीब चार बजे दो कार सवार बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर रामपुर के टांडा निवासी छह लोगों की कार रुकवा ली। बदमाशों को जानकारी मिली थी कि सऊदी अरब से लाैट रहे पांचों लोग पेट में सोना छिपाकर ला रहे हैं। बदमाश उन्हें बंधक बनाकर मूंढापांडे के रौंडा क्षेत्र में एक फाॅर्म हाउस पर ले गए। इसी दाैरान एक व्यक्ति छूट गया और बाहर आकर शोर मचा दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ने मुठभेड़ में रफीक और राजा को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि रामपुर जनपद के टांडा निवासी मो. नावेद, शाने आलम, मुतल्लवी, जाहिद और जुल्फेकार सऊदी अरब में काम करते हैं। शुक्रवार को सभी लोग घर लौट रहे थे। रामपुर के टांडा निवासी कार चालक जुल्फेकार एक परिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ने गए थे। सभी लोग उन्हीं की कार से टांडा जा रहे थे। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मैनाठेर और मूंढापांडे बॉर्डर पर बदमाशों ने कार रुकवा ली। एक बदमाश ने वर्दी पहन रखी थी। बदमाश सभी को बंधक बनाकर फाॅर्म हाउस पर ले गए। सोना निकालने के लिए बदमाशों ने सभी का पेट चीरने की तैयारी शुरू कर दी। इसी दौरान एक व्यक्ति भागकर बाहर आ गया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस बुला ली। मूंढापांडे, कटघर और एसओजी टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर ली। मुठभेड़ में पुलिस ने काशीपुर निवासी राजा और मुरादाबाद के रामपुर दोराहा निवासी तौफिक को दबोच लिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। एसपी सिटी ने बताया कि मौके से भागे बदमाशों की तलाश की जा रही है। सभी कार सवार सुरक्षित हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 24, 2025, 02:48 IST
Moradabad News: सऊदी अरब से लौट रहे छह लोगों का अपहरण, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल #SixPeopleReturningFromSaudiArabiaKidnapped #TwoCriminalsInjuredInEncounter #SubahSamachar