Chamba News: हरदासपुरा वार्ड लावारिस कुत्तों ने काटे छह लोग

चंबा। शहर के हरदासपुरा वार्ड में मंगलवार दोपहर उस वक्त दहशत फैल गई जब दो लावारिस कुत्तों ने छह लोगों को काटकर घायल कर दिया। यह घटना करीब दोपहर 2:00 बजे पेश आई, जब कुछ लोग धाम से लौट रहे थे, जबकि अन्य स्कूल से अपने बच्चों को लेने जा रहे थे।कुत्तों के हमले की खबर फैलते ही पूरे वार्ड में अफरातफरी मच गई। लोग डंडे लेकर घरों से बाहर निकल आए, ताकि अपने बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचा सकें। क्षेत्र में स्थित स्कूलों के सुरक्षा कर्मियों ने भी डंडे हाथ में लेकर सतर्कता बरती। स्थानीय निवासियों के अनुसार कुछ महीनों से शहर के कई वार्डों में लावारिस कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। जुलाहकड़ी क्षेत्र में पहले भी लोगों को काटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब हरदासपुरा वार्ड में हुए इस हमले ने फिर से दहशत का माहौल बना दिया है।वार्ड पार्षद अंजू देवी ने बताया कि दो कुत्तों ने छह लोगों को घायल किया है। इस संबंध में नगर परिषद और पशुपालन विभाग को सूचना दे दी गई है, ताकि कुत्तों को जल्द पकड़ा जा सके।पिछले साल 32 लोग बने थे शिकारगत वर्ष भी शहर में लावारिस कुत्तों ने करीब 32 लोगों पर हमला किया था। इसके बाद डॉग कैचर टीम को बुलाकर कुत्तों का वैक्सीनेशन अभियान चलाया था। बावजूद इसके समस्या अब तक जस की तस बनी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 22:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: हरदासपुरा वार्ड लावारिस कुत्तों ने काटे छह लोग #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar