Panipat News: राज्य स्तरीय जू जितशु प्रतियोगिता में छह खिलाड़ियों ने झटके स्वर्ण पदक

झज्जर के पपनिया स्थित अखाड़ा में हुआ प्रतियोगिता का आयोजनसंंवाद न्यूज एजेंसीपानीपत। राज्य स्तरीय जू जितशु प्रतियोगिता में परवीन नांदल मार्शल आर्ट अकादमी के छह खिलाड़ियों स्वर्ण पदक जीते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन झज्जर के पपनिया के जयबीर अखाड़ा में 20 और 21 सितंबर को हुआ। अकादमी के फिटनेस कोच परवीन नांदल ने बताया कि जू जितशु एक ब्राजीली एवं जापानी मार्शल आर्ट है। इसमें विपक्षी खिलाड़ी को लॉक व चोक की तकनीक से समर्पण कराया जाता है। जिससे विजेता का निर्णय लिया जाता है। एशियन चैंपियन सिम्मी शरिया ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश से लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें अकादमी के छह खिलाड़ियों ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। सीनियर महिला में सिम्मी शरिया ने आयु वर्ग के 63 किलोग्राम भार वर्ग में निवाजा एवं फाइटिंग सिस्टम स्पर्धा में स्वर्ण पदक, पुरुष वर्ग में 62 किलोग्राम भार वर्ग में विकास भाटी ने स्वर्ण पदक, अंकित धनिया ने 69 किलोग्राम भार वर्ग में फाइटिंग सिस्टम स्पर्धा में स्वर्ण और निवाजा में कांस्य पदक, 77 किलोग्राम भार वर्ग की निवाजा एवं फाइटिंग सिस्टम स्पर्धा में संजीव तोमर ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। यूथ आयु वर्ग के 58 किलोग्राम भार वर्ग की फाइट स्पर्धा में सोहेल ने स्वर्ण पदक, फाइटिंग सिस्टम स्पर्धा के 77 किलोग्राम भार वर्ग में ओम चंद्र सत्यापति ने स्वर्ण पदक, 94 किलोग्राम भार वर्ग के फाइटिंग सिस्टम और निवाजा स्पर्धा में वाशु बरार ने स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में वजन भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों का चयन 9 से 12 अक्टूबर तक उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन भाटिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय, दक्षिण मंडल अध्यक्ष केतन तनेजा, हिमांशु विरमानी, संदीप मलिक, ज्योतिका भाटिया, नवीन मुंजाल ने खिलाड़ियों को 5100 रुपये नकदी की राशि देकर सम्मानित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 03:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: राज्य स्तरीय जू जितशु प्रतियोगिता में छह खिलाड़ियों ने झटके स्वर्ण पदक #SixPlayersWonGoldMedalsInTheStateLevelJuJitsuCompetition. #SubahSamachar