Kullu News: जरूरी सामान के साथ काजा की ओर रवाना हुए छह वाहन

आज से ग्रांफू लोसर के बीच बंद हो जाएगी आवाजाही संवाद न्यूज एजेंसी सिस्सू (लाहौल-स्पीति)। ग्रांफू-लोसर के बीच मंगलवार से वाहनों की आवाजाही बंद हो जाएगी। सोमवार को मनाली से वाया अटल टनल होकर 6 वाहन सवारियों और सर्दियों के राशन सामग्री लेकर ग्रांफू से कुंजम पास होते हुए लोसर और काजा के लिए रवाना हुए। ग्रांफू से लोसर के बीच कई स्थानों पर ब्लैक आइस और सड़क पर पानी जमने से सड़क फिसलन भरी हुई है। ऐसे में प्रशासन ने फिलहाल इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही बंद रखने का निर्णय लिया है। मंगलवार से किसी प्रकार के वाहन चालकों को उक्त सड़क से गुजरने की मनाही है जबकि किन्नौर, रामपुर होते हुए साल भर काजा के लिए आवाजाही बदस्तूर जारी रहेगी। स्पीति वासियों और पर्यटकों के लिए यह काफी लंबा सफर रहता है। हालांकि अक्तूबर की बर्फबारी के बाद कम संख्या में बड़े वाहन इस सड़क से गुजरे। यहां तक कि बालन लकड़ी और तेल की सप्लाई भी इस साल वाया रामपुर होते हुए काजा पहुंची। पुलिस चौकी कोकसर के मुताबिक सोमवार को 6 छोटे वाहन स्पीति के लिए रवाना हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 21:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: जरूरी सामान के साथ काजा की ओर रवाना हुए छह वाहन #SixVehiclesCarryingEssentialGoodsLeftForKaza #SubahSamachar