Kullu News: खामियां ठीक होने पर ही चल सकेंगी छह जिप लाइन
कुल्लू। विंटर सीजन को देखते हुए पर्यटन विभाग ने कमर कस ली है। वीरवार को विभाग की टीम ने मनाली के सोलंगनाला व कुलंग में 15 जिप लाइन का निरीक्षण किया। इसमें करीब छह में खामियां मिली है और इनके संचालन पर भी रोक लगा दी है। ये जिपलाइनें तब तक नहीं चल सकेंगी, जब तक कमियों को पूरा नहीं किया जाएगा। इसके बाद फिर से इनका पंजीकरण करवाना होगा और निरीक्षण करने पर दोबारा चलाई जा सकेंगी। पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए पर्यटन विभाग ने रिवर राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग, होमस्टे के बाद अब जिप लाइनों की जांच की है। इसे पहले लाहौल में भी पर्यटन विभाग ने इस तरह की जांच कर कई जिप लाइनों को बंद कर दिया था। जिला पर्यटन अधिकारी रोहित शर्मा ने कहा कि साहसिक गतिविधियों में पर्यटकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए समय-समय पर घाटी में चल रही तमाम साहसिक गतिविधियों का निरीक्षण किया जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 23:27 IST
Kullu News: खामियां ठीक होने पर ही चल सकेंगी छह जिप लाइन #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
