High Court : बिकरू कांड में आरोपी चौकी प्रभारी की छठवीं जमानत अर्जी खारिज, गवाहों को कर सकता है प्रभावित
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कानपुर के बिकरू कांड में आरोपी चौकी प्रभारी केके शर्मा की छठवीं बार जमानत अर्जी खारिज कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी की एकल पीठ ने दिया है। 16 जून 2025 को केके शर्मा की पांचवीं बार जमानत अर्जी खारिज हुई थी। उस समय कोर्ट ने कहा था कि सौ से अधिक गवाहों में से 13 का ही बयान हो पाया है। करीब 19 चश्मदीद गवाह में मात्र पांच या छह का ही बयान हुआ है। ऐसे में जमानत मिलने पर गवाहों को प्रभावित करने की आशंका जताते हुए अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद याची छठवीं बार जमानत अर्जी दाखिल की है। इस बार याची ने सह अभियुक्त तत्कालीन चौबेपुर इंस्पेक्टर विनय तिवारी की जमानत मंजूर होने को आधार बनाया है। दलील दी कि याची चार वर्ष से अधिक समय से जेल में बंद है। ऐसे में समानता के आधार पर जमानत दी जानी चाहिए। अपर शासकीय अधिवक्ता विकास सहाय ने जमानत अर्जी का विरोध कर दलील दी कि याची ने पांचवीं जमानत अर्जी खारिज होने के दो माह बाद ही यह छठी जमानत अर्जी दाखिल कर दी है। इस स्तर पर समानता का आधार उचित नहीं है। कोर्ट ने छह माह बाद दोबारा जमानत अर्जी दाखिल करने की छूट देते हुए छठवीं जमानत अर्जी खारिज कर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 08:55 IST
High Court : बिकरू कांड में आरोपी चौकी प्रभारी की छठवीं जमानत अर्जी खारिज, गवाहों को कर सकता है प्रभावित #CityStates #Prayagraj #BikaruKand #VikasDubeyEncounter #BikruKandNews #SubahSamachar