UP: स्कूल में बर्बरता...होमवर्क नहीं करने पर छठवीं के छात्र का किया ऐसा हाल, पैरों में सूजन और शरीर पर निशान
कासगंज के सोरोंजी क्षेत्र के एक स्कूल में छात्र द्वारा होमवर्क पूरा नहीं करने पर एक शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से डंडे से पिटाई कर दी। इससे छात्र के पैरों में चोट के निशान पड़ गए और सूजन आ गई। चोट के कारण छात्र ठीक से चल भी नहीं पा रहा। कस्बे का निवासी एक बालक छठवीं का छात्र है। होमवर्क पूरा नहीं होने पर स्कूल में एक शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी। स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाकर छात्र ने परिजन को मामले की जानकारी दी। इसके बाद छात्र के पिता ने कोतवाली में आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ये भी पढ़ें-UP:ताजमहल में महाराष्ट्र से आए पर्यटक की मौत, बेहोश होकर गिरेफिर नहीं उठ सके
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2025, 19:26 IST
UP: स्कूल में बर्बरता...होमवर्क नहीं करने पर छठवीं के छात्र का किया ऐसा हाल, पैरों में सूजन और शरीर पर निशान #CityStates #Kasganj #Agra #UttarPradesh #StudentBeatenByTeacher #UpPolice #SubahSamachar